परिवहनब्रेकिंग न्यूज

गाजीपुर-नंदगंज रेल मार्ग ओके, 125 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

गाजीपुर। वाराणसी मंडल के नंदगंज-गाजीपुर सिटी स्टेशन पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन का बुधवार को रेल मुख्य संरक्षा आयुक्त मुहम्मद लतीफ खान ने जायजा लिया। सीआरएस ने इंजन से नंदगंज-गाजीपुर नई रेल लाइन पर स्पीड ट्रायल लिया। 18 किमी के इस ट्रैक पर 125 किमी की रफ्तार से रेल को दौड़ाया गया और ट्रायल सफल रहा। इस ट्रैक की बिजली लाइनों को भी चार्ज कर दिया गया है। इससे ट्रैक पर विद्युतीकृत इंजनों से मालगाड़ी दौड़ सकेगी।

ट्रेन शाम 7:2 बजे नंदगंज से चली और 7:16 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर पहुंची। 14 किमी की दूरी 125 की रफ्तार से 18 मिनट में तय किया। सीआरएस ने सबसे पहले स्टेशन पर ट्रेनों की स्थिति जांची और इंजन के साथ पूरे 14 डिब्बे लगाकर संचालन को निर्देशित किया।

सीआरएस ने यात्री सुविधा व संरक्षा के लिहाज से दोपहर सीआरएस स्पेशल के रुप में ट्रेन चलाई और महत्वपूर्ण निरीक्षण किया तथा कार्यों की जानकारी ली। रेलवे अधिकारियों के साथ कई जगह उतर कर रेलवे क्रासिंग और अंडरपास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरके यादव, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार, मुख्य विद्युत इंजीनियर संतोष बैरवा, मुख्य इंजीनियर निर्माण पन्नालाल, मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर निर्माण नीलाभ महेश, मुख्य विद्युत डिजाइन इंजीनियर आरके गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण अरुण कुमार, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण एसपी यादव, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार निर्माण आशुतोष पांडेय सहित उप मुख्य संरक्षा अधिकारी बीके शर्मा उपस्थित थे।

पीआरओ वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी-छपरा रेल खंड के दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नंदगंज-गाजीपुर सिटी के मध्य नवनिर्मित दूसरी विद्युतीकृत लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान द्वारा संरक्षा परीक्षण किया गया। सीआरएस के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी हर मानक को पूरा करने में जुटे थे और वरिष्ठ अधिकारी डैमेज कंट्रोल कर रहे थे।

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और दोहरीकरण सह विद्युतीकृत रेल खंड के मानक के अनुरूप सभी ईकाइयों तथा सेक्शनों की संरक्षा को बारिकी से परखी और निरीक्षण में सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया गया। फिर रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्राली से गाजीपुर सिटी-नंदगंज ब्लाक सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। रेल संरक्षा आयुक्त ने गाजीपुर सिटी-आंकुसपुर रेल खंड, आंकुसपुर-सहेड़ी हाल्ट-नंदगंज के मध्य अंडर पास सब वे के मानकों तथा समपार फाटकों, बूम लॉक व हाइट गेजों का संस्थापन सुनिश्चित किया। नंदगंज स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही स्टेशन वर्किंग रूल और सभी कार्य मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें—पंचायत चुनावः आरक्षण यथावत

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button