ब्रेकिंग न्यूजमौसम
गंगाः डेंजर लेवल पार, तटवर्ती इलाकों में पसर रहा पानी

गाजीपुर। गंगा अब डेंजर लेवल को पार कर गई हैं। बढ़ाव लगातार जारी है और इसके साथ ही तटवर्ती इलाकों में पानी तेजी के साथ पसरने लगा है। हालांकि पानी पसरने से जलस्तर के ऊपर उठने का क्रम अपेक्षाकृत धीमा हुआ है।
केंद्रीय जल आयोग की गाजीपुर यूनिट के मुताबिक शनिवार की सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पर गंगा का जलस्तर 63.320 मीटर रिकॉर्ड हुआ जबकि खतरे का निशान 63.105 मीटर है। सुबह बढ़ाव की रफ्तार प्रतिघंटा तीन सेंटीमीटर था।
बाढ़ (सिंचाई) विभाग के एक्सईएन आरके चौधरी ने कहा कि ऊपर चंबल-यमुना में बढ़ाव से गंगा में लगातार दबाव है। उनका कहना था कि गंगा में बढ़ाव का क्रम अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। तब हैरानी नहीं कि गाजीपुर में जिला मुख्यालय पर मीटर गेज पर जलस्तर 65 मीटर तक पहुंच जाए।
यह भी पढ़ें–ओह! बेचारा लाइनमैन…
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]