अपने अखाड़े के ‘मटरू पहलवान’ का पूर्व सांसद पुत्र ने किया स्वागत

गाजीपुर। किसी पहलवान के लिए अखाड़ा अपने घर और अखाड़े के लोग घरवाले जैसे ही होते हैं। किसी उपलब्धि की खुशी के मौके पर वह घरवाले मौजूद रहें तो पहलवान की खुशी और दोगुनी बढ़ जाती है। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार गृह जिला गाजीपुर लौटे जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र यादव (मटरू पहलवान) के चेहरे पर भी कुछ ऐसी ही खुशी साफ दिख रही थी।
मौका था सपा कार्यालय लोहिया भवन में उनके स्वागत समारोह का। यूं तो समारोह में सपा के लगभग सभी प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे लेकिन स्वागत की सारी तैयारी मेघबरन सिंह स्टेडियम के प्रबंधक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के कनिष्ठ पुत्र अनिकेत सिंह की ओर से थी। उन्होंने मटरू पहलवान को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्रम् भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर अनिकेत कहे-उनके स्टेडियम के अखाड़े के मेधावी पहलवान रहे देवेंद्र यादव राजनीति के अखाड़े में भी प्रतिद्वंद्वियों को चित करने का माद्दा रखते हैं। जिला पंचायत चुनाव में वह ऐसा करके दिखा भी चुके हैं और पूरी उम्मीद है कि वह अखाड़े से मिले मिले संस्कार, शुचिता तथा दम-खम से राजनीति के क्षेत्र में भी वह अपना परचम लहराएंगे। नि:संदेह अपने शिष्य मटरू पहलवान की राजनीतिक उपलब्धियों से स्टेडियम के संस्थापक स्व. तेज बहादुर सिंह की आत्मा भी पुलकित हो रही होगी।
लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते अपने गृह जिला आए देवेंद्र यादव का जलालाबाद चट्टी पर भी फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत करने वालों में अनिकेत सिंह के अलावा देवेंद्र यादव के अखाड़े के कोच रहे अदालत यादव सहित सैकड़ों पहलवान भी मौजूद थे जबकि लोहिया भवन के स्वागत समारोह में जिला पंचायत सदस्य खेदन यादव, विजय सिंह, मंजीत सिंह, सुमित सिंह, तकदीर सिंह, पुष्कर सिंह सहित सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव आदि भी मौजूद थे।
खास यह रहा कि इस मौके पर अनिकेत सिंह अपने पिता की तरह सपा के अनुशासित, समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी कार्यालय में किसी कार्यक्रम में पहली बार दिखे। वह पार्टी की लाल टोपी में थे।