बाढ़ प्रभावित गांवों का पूर्व सांसद ने किया सघन दौरा, हालात पर जताई चिंता

गाजीपुर। सपा के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह बुधवार को गंगा की बाढ़ प्रभावित सदर तथा जमानियां विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का सघन दौरा कर हालात का जायजा लिए और पीड़ित ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुन निराकरण कराने की कोशिश का भरोसा दिए। वह बाढ़ से विस्थापित परिवारों से भी मिले और उनकी पीड़ा सुने।
दौरे से लौटकर पूर्व सांसद ने बताया कि गांवों में बाढ़ के बाद की समस्याएं खड़ी हो गईं हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई जरूरी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कई गांवों में अभी बाढ़ का पानी जमा है। उसकी वजह से सड़ांध शुरू हो गई है। कई गांवों के संपर्क मार्ग कट, टूट गए हैं।
पूर्व सांसद ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के धरम्मरपुर-कोटिया मार्ग पर बाढ़ का पानी आज भी जमा है। उसकी निकासी पंप के जरिये ही संभव है। वरना उसकी सड़ांध से महामारी का खतरा है। धरम्मरपुर चट्टी से बलवंतपुर के बीच के रास्ते की तीन पक्की पुलियों को और ऊंचा करने की जरूरत है। कमोवेश यही स्थिति गंगा उस पार जमानियां विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर, जीवपुर, मतसा, रघुनाथपुर की है। यह गांव बाढ़ के रुके पानी से आज भी घिरे हुए हैं। हैरानी यह कि यह गांव सरकारी दस्तावेजों में बाढ़ प्रभावित गांवों में दर्ज नहीं हैं जबकि वहां के किसानों के खेत में खड़ी फसल बाढ़ में चौपट हो चुकी हैं।
पूर्व सांसद सदर विधानसभा क्षेत्र के करकटपुर, गद्दीगाड़ा, वयेपुर, दीनापुर, सरायमुहम्मदपुर आदि गांवों में भी पहुंचे थे। आलम यह था कि गंगा के बाढ़ के घटने के बाद पहली बार किसी राजनेता को अपने बीच पाकर अपनी पीड़ा सुनाने से खुद को रोक नहीं पाए।
पूर्व सांसद के इस दौरे में राजेंद्र यादव मास्टर, पूर्व प्रधान सुभाष यादव, रवींद्र यादव, गुप्तेश्वर, ललन सिंह, खेदन यादव, रामसुधार, अवनीश, सलाहुद्दीन, सुरेश यादव, सुशील, परशुराम, महेश, शिवपूजन, रितेश, झूरी आदि भी साथ थे।