ट्रैक्टर से सीधी टक्कर में चालक सहित मैजिक सवार पांच घायल

भांवरकोल (गाजीपुर)। कुंडेसर चट्टी पर बुधवार की सुबह करीब पांच बजे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर में चालक समेत मैजिक सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें चालक अभय (30) तथा ज्ञानेश्वर कश्यप (35) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ज्ञानेश्वर कश्यप पड़ोसी जिला बलिया के चितबड़ागांव के रहने वाले हैं। वह अपनी बीमार मां छठिया देवी (55) का बीएचयू से इलाज करा कर भाई परमेश्वर कश्यप तथा कुमारी सोनी के साथ घर लौट रहे थे। उसी बीच कुंडेसर चट्टी के पास उनकी मैजिक ट्रैक्टर से टकरा गई। जबरदस्त टक्कर में मैजिक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मछटी ओंकार तिवारी ग्रामीणों की मदद से मैजिक चालक तथा ज्ञानेश्वर कश्यप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाए जबकि अन्य को टेंपो से उनके घर चितबड़ागांव के रवाना किए। उन्हें मामूली चोटें आई थीं। उनकी मरहम पट्टी कुंडेसर चट्टी पर ही करा दी गई। ट्रैक्टर और मैजिक को पुलिस अपने कब्जे में ले ली।