[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति

बसपा उम्मीदवार पर एफआईआर, पति भी नामजद

गाजीपुर। पति की नादानी बसपा उम्मीदवार प्रमिला राजभर को महंगी पड़ गई। उनके विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला करीमुद्दीनपुर थाने में मंगलवार को दर्ज हुआ। उसमें उनके पति राजेंद्र राजभर तथा उनके प्रचार वाहन का चालक रामाश्रय राम को भी मुल्जिम बनाया गया है। प्रमिला जिला पंचायत की बाराचवर तृतीय सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

एसओ रामनेवास के मुताबिक प्रमिला राजभर के प्रचार वाहन (टेंपो यूपी-61 एटी 4592) पर किसी दूसरे प्रचार वाहन का पास चस्पा था। उसे सुबह करीब 09.20 बजे दुबिहा बाजार से नेवादा मार्ग पर सैय्यद बाबा मजार के पास पकड़ा गया। प्रचार वाहन पर प्रमिला का पोस्टर, बैनर, पार्टी का झंडा और लाउडस्पीकर लगा था। उसे सीज कर दिया गया है।

प्रमिला राजभर दुबिहा गांव की रहने वाली हैं जबकि उनके प्रचार वाहन का चालक भी थाना क्षेत्र के ही खड़हरा गांव का है। इलाकाई बसपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पार्टी उम्मीदवार के पति की नादानी का नतीजा है।

यह भी पढ़ें–कुख्यात सन्नी गैंग के दो शूटर पर रासुका

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button