पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के सरकारी गनर सहित अज्ञात समर्थकों पर एफआईआर
गाजीपुर। जमानियां विधानसभा सीट के सपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के सरकारी गनर सहित अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध दिलदारनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उन लोगों ने श्री सिंह की चुनावी सभा के दौरान विर्वाचन आयोग की सर्विलांस टीम संग मारपीट की और शूट किए गई वीडियोग्राफी को जबरिया डिलीट कर दिया। वाकया शनिवार की शाम दिलदारनगर के मिलन मैरेज हाल बुद्ध बिहार कॉलोनी का है।
श्री सिंह नुक्कड़ सभा कर रहे थे। सर्विलांस टीम वहां की गतिविधियों को वीडियो कैमरे से शूट कर रही थी। उसी बीच श्री सिंह का सरकारी गनर हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव और कुछ समर्थक जबरिया कैमरा छीन लिए और कैमरा मैन को अपनी गाड़ी में बैठा लिए। उसके संग मारपीट किए और कैमरे से वीडियो डिलीट कर दिए और जान से मारने की धमकी दिए।
इस मामले में टीम इंचार्ज प्रदीप कुमार वैश्य ने एफआईआर दर्ज कराई। सरकारी गनर जौनपुर पुलिस लाइन से अटैच है। उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी संस्तुति की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने उसका यह कृत्य पुलिस आचरण नियमावली के विरूद्ध माना है।