अपराधब्रेकिंग न्यूजस्वास्थ्य

अवैध तरीके से संचालित दो नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध एफआईआर

गाजीपुर। अवैध तरीके से संचालित हो रहे दो नर्सिंग होम के संचालकों के विरुद्ध गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई गई। एसीएमओ  प्रगति कुमार ने यह कार्रवाई की।

एसीएमओ ने बताया कि सीएमओ जीसी मौर्या को शिकायत मिली थी कि जखनियां में विजय हॉस्पिटल और दुल्लहपुर में मेडिकल स्टोर की आड़ में बिना लाइसेंस के फर्जी तरीके से नर्सिंग होम संचालित रहे हैं। उस आधार पर डॉ. प्रगति कुमार सबसे पहले जखनियां पहुंचे। जहां विजय हॉस्पिटल में ताला लटका मिला। जाहिर था कि कार्रवाई की भनक पहले ही हॉस्पिटल संचालक को मिल चुकी थी। उसके बाद डॉ. कुमार दुल्लहपुर पहुंचे। संचालक अच्छेलाल चौहान मौका देख कर खिसक गया।

एक सवाल पर एसीएमओ ने बताया कि दोनों जगह बल्डिंग में परिवार भी आबाद हैं। लिहाजा उन्हें सीज करने की कार्रवाई नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें–भाजपाः एमएलसी की रिश्तेदार को वॉक ओवर नहीं!

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button