[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

रिटायर अध्यापक के विरुद्ध एफआईआऱ, मामला बालक की मौत का

गाजीपुर। सादात ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल सलेमपुर बघाई में बालक की मौत के मामले को विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। इस सिलसिले में तत्कानीन भवन प्रभारी रिटायर शिक्षक बैजनाथ यादव के विरुद्ध एबीएसए सुरेंद्र प्रजापति ने बुधवार को बहरियाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई जबकि बीएसए हेमंत राव ने घटना में लापरवाही मानते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया है।

बालक आदित्य यादव (5) पुत्र वीरेंद्र यादव की मंगलवार की दोपहर स्कूल के शौचालय का बारजा गिरने से हुई थी। मौके पर डीएम एमपी सिंह तथा एसपी रामबदन सिंह भी पहुंचे थे। बालक आदित्य यादव कक्षा चार में पढ़ने वाले अपने बड़े भई अजय यादव के साथ स्कूल गया था। मध्याह्न भोजन के बाद खेलते वक्क वह शौचालय के बारजे पर चढ़ गया था। उसी बीच वह मय बारजा नीचे आ गया था। मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई थी।

शुरुआती विभागीय जांच में घटना बारजा के घटिया निर्माण का नतीजा मानी गई। स्कूल भवन का निर्माँण साल 2005 में हुआ था। तब निर्माण प्रभारी उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर के तत्कालीन सहायक अध्यापक बैजनाथ यादव थे। लिहाजा घटना के लिए उन्हें ही दोषी माना गया। वह बोझी रायपुर के रहने वाले हैं।

एसओ बहरियाबाद ने बताया कि रिटायर शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव में इस मामले की लीपापोती कर असल जिम्मेदारों को बचाया जा रहा है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि स्कूल भवन के कुछ साल बाद शौचालय बना था।

यह भी पढ़ें—कोरोनाः मृतकों के स्वजनों के लिए अहम सूचना

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button