नवनिर्वाचित विधायक का फेसबुक पेज हैक

गाजीपुर। सोशल मीडिया पर सक्रिय शरारती तत्व सैदपुर के नवनिर्वाचित विधायक अंकित भारती को बख्शने के मूड में नहीं लगते। अब उनका फेसबुक पेज हैक कर अश्लील कंटेंट पोस्ट कर उन्हें बदनाम करने में जुट गए हैं।
श्री भारती ने इस आशय की तहरीर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह को दी है। उन्होंने बताया है कि मार्च को उनका फेसबुक पेज हैक किया गया। उसके साथ ही अश्लील कंटेंट पोस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना से पहले उनका व उनके पिता की छवि धूमिल करने के लिए फर्जी पत्र तक वायरल किए गए।
मामला एक नवनिर्वाचित विधायक का है। लिहाजा पुलिस इस मामले को गंभीरता से ली है और साइबर सेल को इसकी जांच सौंपी गई है। मालूम हो कि अंकित भारती गाजीपुर के सपा गठबंधन के सभी सात नवनिर्वाचित विधायकों में सबसे कम उम्र 25 वर्ष के हैं। पंचायत चुनाव में वह शानदार वोटों से जिला पंचायत के सदस्य चुने गए और उसी बीना पर सपा ने उनको विधानसभा चुनाव में सुरक्षित सैदपुर सीट से उम्मीदवार बनाई और यहां भी उन्होंने धमाल कर दिया।