श्रद्धा से याद किए गए अष्ट शहीद

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में बुधवार को श्रद्धा के साथ अष्ट शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम का एसडीएम मुहम्मदाबाद राजेश कुमार गुप्त ने शहीद स्मारक भवन पर ध्वजारोहण कर किया। उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह ने शहीद भवन में झांकी का अनावरण किया। उसके पूर्व हवन पूजन हुआ।
देश को आजाद कराने के लिए 18 अगस्त 1942 को शेरपुर गांव के आठ योद्धाओं ने शहादत दी थी। उन शहीदों डॉ. शिवपूजन राय, वंश नारायण राय, ऋषेश्वर राय, श्रीनारायण राय, राजा राय, वंश नारायण राय, वशिष्ठ नारायण राय व रामबदन उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इन्हीं वीर सपूतों की देन है कि आज देश स्वतंत्र हैं। इन शहीदों को किसी सीमा में नहीं बांधा जा सकता। वह शहीद राष्ट्र के गौरव व धरोहर हैं। उन्होंने शहीद स्थल के विकास व सजावट के लिए मिलकर प्रयास करने की जरूरत बताई। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि पीयूष राय, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम, भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र राय, शहीद पुत्र जितेंद्र नाथ घोष, अनुज राय, मिथिलेश राय, सुरेंद्र राय, ललन तिवारी, वरिष्ठ कवि दिनेश शर्मा, राजकुमार सिंह,रामायण सिंह यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविकांत राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, डीसीएफ के चेयरमैन विजय शंकर राय, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, शेरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान जयप्रकाश राय, अवध किशोर राय, सच्चिदानंद राय, राजेश राय बागी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जयप्रकाश यादव, राजेश राय पिंटू आदि थे। अध्यक्षता भृगुनाथ राय व संचालन चौधरी दिनेश चंद्र राय ने किया। आमंत्रितजनों का स्वागत सच्चिदानंद राय व आभार आयोजन समिति के संयोजक आनंद राय सांकृत ने किया।