अपराधब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
ड्रग इंस्पेक्टर की छापामारी, मुहम्मदाबाद की एक दुकान सीज

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद में मंगलवार की शाम दवा की एक दुकान सीज कर दी गई। यह कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर ने की।
मुहम्मदाबाद तहसील चौराह के पास हिंद मेडिकल स्टोर का संचालन काफी दिनों से हो रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापामारी की। दुकान संचालक लाइसेंस का कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान को सीज कर दिया। इस कार्रवाई के लिए ड्रग इंस्पेक्टर एहतियातन पुलिस बल साथ लेकर गए थे।
यह भी पढ़ें—रिश्वतखोर लेखपाल रंगे हाथ धराया
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]