ब्रेकिंग न्यूजसख्शियत
शहर की प्रमुख महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन श्रीवास्तव का निधन

गाजीपुर। शहर की जानी मानी महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन श्रीवास्तव (68) अब नहीं रहीं। गुरुवार की रात वाराणसी के एक प्रमुख निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉ. सुमन श्रीवास्तव के पुत्र और माउंट जी लिट्रा स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि माताश्री की दो-तीन दिन पहले तबीयत खराब हुई। उन्हें वाराणसी के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। उसी बीच हृदयाघात से उनके प्राण पखेरु उड़ गए। दाह संस्कार गाजीपुर श्मशान घाट पर शुक्रवार को हुआ। मुखाग्नि मोहित श्रीवास्तव ने दी। उस मौके पर काफी संख्या में शहर के चिकित्सक, समाजसेवी, बुद्धिजिवी, शिक्षाविद्, राजनीतिक मौजूद थे।
डॉ. सुमन श्रीवास्तव के पति डॉ. एसपी श्रीवास्तव भी शहर के जाने माने चिकित्सक और समाजसेवी थे। उनका भी 2018 में निधन हो गया था।
यह भी पढ़ें—चेयरमैन की एक दावेदार यह भी
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें
[the_ad_group id="230"]