ब्रेकिंग न्यूजसख्शियतसाहित्य
डॉ.पीएन सिंह का सम्मान

गाजीपुर। पूर्व प्राचार्य एवं लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार डॉ. मांधाता राय के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रमुख समालोचक डॉ. पीएन सिंह को सम्मानित किया गया।
डॉ.मांधाता राय की 75वीं वर्षगांठ पर बीते 18 नवंबर को हुए अमृत महोत्सव में गाजीपुर के साहित्यकारों, शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया था। उस सूची में डॉ.पीएन सिंह का भी नाम था लेकिन अस्वस्था के कारण वह महोत्सव में नहीं पहुंच पाए थे। लिहाजा आयोजकों ने उनके घर पहुंच कर सम्मानित करने का निर्णय लिया था।
उसी कार्यक्रम के तहत प्रो.अजय राय, डॉ.सतीश राय तथा डॉ. श्रीकांत पांडेय आवास पर पहुंच कर डॉ.पीएन सिंह को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किए।
यह भी पढ़ें—साहित्य चेतना समाज की प्रतियोगिताएं…
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]