[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजस्वास्थ्य

मेडिकल कॉलेज की नवनिर्मित बिल्डिंग का डीएम ने लिया जायजा

गाजीपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज की नवनिर्मित बिल्डिंग का डीएम एमपी सिंह ने शनिवार को जायजा लिया। साथ ही शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। नवनिर्मित बिल्डिंग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थ नगर से वर्चुवल लोकार्पण करेंगे। इसके पहले बिल्डिंग को पूरी तरह से तैयार कर देने का प्रशासन पर दबाव है। बिल्डिंग में फर्नीचर वगैरह का करीब दस फीसद काम शेष रह गया है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान लोकार्पण की तैयारियों की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में डीएम के साथ सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त, सीआरओ सुशील कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार सिंह, एसीएमओ डीपी सिन्हा, केके वर्मा आदि भी थे।

मालूम हो कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपने शुरुआती काल में ही गाजीपुर के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया था। उसके साथ ही आरटीआई मैदान के लगभग 25 एकड़ भूखंड में कॉलेज की बिल्डिंग की नींव रखी गई थी। इसके निर्माण में 220 करोड़ रुपये की लागत आई है। कॉलेज के लिए स्टाफ की नियुक्ति का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। कॉलेज का 300 बेड का अस्पताल का निर्माण सीएमओ ऑफिस के बगल में हो रहा है। कॉलेज का ओपीडी उसी अस्पताल में संचालित होगा।

यह भी पढ़ें—कुख्यात बुद्धन पुलिस के हत्थे चढ़ा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button