जिला पंचायतः बसपा ने जारी की दूसरी सूची, अंसारी बंधुओं का दबदबा

गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की दूसरी सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इस सूची में कुल 38 सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं। इस सूची में नामों पर गौर किया जाए तो साफ है कि उम्मीदवारों के चयन में अंसारी बंधुओं की चली है। जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश गौतम ने कहा कि पार्टी जिला पंचायत की सभी 67 सीटों पर उम्मीदवार लड़ाएगी। शेष 11 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी शीघ्र कर दी जाएगी। पहली सूची में 18 सीटों के उम्मीदवारों के नाम थे।
दूसरी सूची में घोषित उम्मीदवारों में ज्ञांति देवी पत्नी राजनाथ कुशवाहा सदर प्रथम, वीरु राम बिंद सदर चतुर्थ, धनेश्वरी देवी/विक्की बिंद जमानियां प्रथम, डॉ.प्रतिमा सिंह/रामाशीष सिंह बिरनो प्रथम, सविता देवी/आकाश राजभर बिरनो द्वितीय, राजू कुशवाहा बिरनो तृतीय, बुझारत राम मनिहारी प्रथम, प्रेम सिंह रतन मनिहारी द्वितीय, अनिता देवी/अशोक कुमार आंशु भदौरा द्वितीय, सुधा राय/ऋषभ राय रेवतीपुर प्रथम, असलम अंसारी मुहम्मदाबाद प्रथम, गामा राम मुहम्मदाबाद द्वितीय, फेकू यादव गांधी मुहम्मदाबाद चतुर्थ, जयश्री यादव/राधेमोहन यादव भांवरकोल प्रथम, लालमनी राय/रमेश राय भांवरकोल द्वितीय, सुमन देवी/गनेश चौधरी भांवरकोल तृतीय, अंजू यादव/प्रताप यादव भांवरकोल चतुर्थ, देवानंद भारती कासिमाबाद प्रथम, अनिल कुमार कासिमाबाद द्वितीय, कृष्ण मुरारी राजभर मनोज कासिमाबाद तृतीय, आलोक कुमार कासिमाबाद षष्ठम, वैज्ञांती देवी/गगनदीप राजन मरदह द्वितीय, कंचन राजभर/धर्मेंद्र राजभर मरदह तृतीय, रामबचन राजभर देवकली प्रथम, मदन सिंह कुशवाहा देवकली चतुर्थ और सुमन यादव/संतोष यादव जमानियां प्रथम सीट की उम्मीदवार बनाई गई हैं।