[the_ad_group id="229"]
खेलब्रेकिंग न्यूज

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन फिर शुरू करेगा मैदानी गतिविधियां

गाजीपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन एक बार फिर गाजीपुर में स्तरीय क्रिकेट गतिविधियां शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए एसोसिएशन अपने पसंदीदा सिटी स्कूल मैदान को दुरुस्त करने में जुट गया है।

एसोसिएशन के सचिव राजीव यादव के नेतृत्व में मैदान को समतल कराया जा रहा है। गुरुवार को मैदान में मोहम्मद सलीम, लालजी कुशवाहा, गुलाम मुहम्मद, नंद प्रताप, दीपक मौर्य, बाबर अली, इसरार मोहम्मद, मिथिलेश यादव पप्पू, शहंशाह खान, संतोष कुमार, संजीव श्रीवास्तव, सोनू खान, सौरभ राय, मोहम्मद चांद आदि खिलाड़ी भी उपस्थित थे। बातचीत में एसोसिएशन के सचिव राजीव यादव मे माना कि गाजीपुर में कुछ साल से एसोसिएशन की मैदानी गतिविधियां ठप रही हैं लेकिन अब फिर से यह शुरू होंगी। उनका कहना था कि गाजीपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है उनके लिए अवसर उपलब्ध कराने की और उनके एसोसिएशन को इसका एहसास है।

मालूम हो कि एसोसिएशन स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहा है। साथ ही नियमित कैंप लगा कर क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के मौका उपलब्ध कराता रहा है।

यह भी पढ़ें–हद है! वह मारपीट कर बवाल पर उतर आए  

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button