[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

भूत-प्रेत के शक में सगे भाई पर जानलेवा हमला

गाजीपुर। भूत-प्रेत के चक्कर में बड़े भाई ने अपने पुत्रों संग छोटे भाई को हमला कर अधमरा कर दिया। घटना जंगीपुर थाने के रंजीतपुर गांव में शुक्रवार के दोपहर हुई। सभी हमलावर फरार हैं। हमले में जख्मी रामजन्म यादव (45) को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

रामजन्म यादव नहर किनारे शौच करने गए थे। उसी बीच लाठी-डंडे से लैस उनके बड़े भाई रामा यादव अपने पुत्रों संग पहुंचे और उन पर हमला बोल दिए। उसके बाद उनको घसीटते हुए नहर में ले गए और धारदार हथियार से उन पर हमला किए। रामजन्म की चीख पुकार सुन आसपास अपने खेतों में धान की कटाई कर रहे किसान मौके की ओर लपके। उन्हें देख हमलावर भागने लगे। किसानों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह सब भागने में सफल रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रामजन्म को जिला अस्पताल पहुंचाई।

रामजन्म यादव अपने परिवार के साथ मुंबई में काम करते हैं। वह खेतों की जुताई-बुआई और अपनी भतीजी के शादी के सिलसिले में पत्नी संग एक सप्ताह पहले गांव लौटे थे।

रामजन्म के बड़े भाई रामा यादव के एक पुत्र की एक वर्ष पहले सर्प दंश से मौत हो गई थी। तब रामा तथा उसके परिवार ने उस मौत का दोषी रामजन्म को माना। उन्हें शक था कि रामजन्म ने ही भूत-प्रेत कर उनके बेटे को मौत की नींद सुला दिया। उसी का बदला लेने के लिए  वह अपने पुत्रों संग रामजन्म पर हमला किया।

एसओ जंगीपुर जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अधेड़ को जिला अस्पताल पहुंचाई। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें— ऐसे दबोचा गया सिरफिरा कातिल

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button