खेलब्रेकिंग न्यूज

क्रिकेटः अगले सत्र के लिए जिला स्तरीय टीम की घोषणा शीघ्र

गाजीपुर। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) अगले सत्र के लिए जिला टीम का चयन करेगा। साथ ही समर कैंप भी लगाएगा। इस आशय का निर्णय एसोसिएशन की बुधवार को हुई बैठक में हुआ।

बैठक में जिला टीम के चयन के लिए शाश्वत सिंह की अगुवाई में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई। समिति में मोहम्मद आरिफ, संजय राय, रंजन सिंह एवं संजय यादव को बतौर सदस्य रखा गया। तय हुआ कि  यह समिति विगत दिनों संपन्न हुए बिग बैश लीग मैच तथा अन्य मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाडियों को चिह्नित कर उनके बीच तीन मैचों की श्रृंखला आयोजित कर उनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 14 सदस्यीय जिला टीम घोषित की जाएगी। बैठक में आईपीएल की तर्ज़ पर चयनित खिलाडियों की नीलामी कराने पर विचार हुआ।

बैठक में वरुण कुमार अग्रवाल, संजय राय, रंजन सिंह, संजय यादव सहित संस्था के पंजीकृत खिलाड़ी उपस्थित थे। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने की।

यह जरूर सुनें– …तब ॳसारी परिवार करेगा डैमेज कंट्रोल!

 ‘आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

Related Articles

Back to top button