कामाख्या धाम में चैत्री पूर्णिमा मेला पर भी कोरोना का ग्रहण

गाजीपुर। मां कामाख्या धाम करहिया में चैत्र नवरात्र के बाद अब चैत्री पूर्णिमा मेला पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है।
मंदिर परिसर में 27 अप्रैल को यह मेला नहीं लगेगा। मां कामाख्या मंदिर समिति की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय हुआ। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जनमेजय सिंह ने की।
बैठक के इस निर्णय की जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह बंटी ने बताया कि चैत्री पूर्णिमा का मेला कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण स्थगित किया गया है। इस मेले में हर वर्ष करीब एक लाख श्रद्धालु आते हैं। इनमें बिहार तक के श्रद्धालु शामिल रहते हैं। एक सवाल पर श्री बंटी ने स्पष्ट किया कि इस संक्रमणकाल में श्रद्धालुओं के लिए सामान्य दिनों में भी मंदिर के पट बंद हैं। यह व्यवस्था अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
उन्होंने मां कामाख्या मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुजनों से आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए अनावश्यक अपने घरों से न निकलें। मास्क का उपयोग करें। फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखें। कोरोनारोधी टीके लगवाएं। रोकथाम के लिए जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करें।
यह भी पढ़ें—…और डीएम बोले
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें