ब्रेकिंग न्यूजस्वास्थ्य
कोरोना: सारा रिकॉर्ड ध्वस्त, नाइट कर्फ्यू का फैसला!

गाजीपुर। कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार गाजीपुर में भी तेज हो गई है। गुरुवार को पूरे 381 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि तीन की मौत की सूचना दर्ज हुई। हालात बेकाबू होते देख प्रशासन गाजीपुर में भी 16 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रहा है। उम्मीद है कि इसकी आधिकारिक घोषणा सुबह की जाए। नाइट कर्फ्यू रात आठ से सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा।
पॉजिटिव लोगों की सूची में एसडीएम जमानियां शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा बीडीओ कासिमाबाद शिवांकित वर्मा के अलावा जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्र जामानियां, देवकली, सैदपुर के भी कर्मचारी शामिल हैं। यह स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले चुके थे।
मालूम हो कि बीते मंगलवार को 300 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। वह आंकड़ा पहली लहर के वक्त एक दिन में 112 पॉजिटिव केस के रिकॉर्ड को तोड़ा था।