सजायाफ्ता वृद्ध कैदी की बीमारी से मौत

गाजीपुर। हत्या के मामले में जिला जेल में सजा काट रहे वृद्ध दीनानाथ गीरी (73) की बुधवार की रात मौत हो गई। मौत का कारण बीमारी बताया गया है।
जेल प्रशासन के अनुसार वृद्ध कैदी काफी दिनों से बीमार चल रहा था। कुछ दिन पहले उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था लेकिन उसकी तबियत फिर अचानक बिगड़ गई उसे दोबारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह लकवाग्रस्त तथा सांस रोग से पीड़ित था।
करंडा थाने के हिमर्दोपुर मठिया गांव का रहने वाला था। उस गांव में 29 अप्रैल 2010 की रात पंचायत के दौरान लाइसेंसी बंदूक से श्यामदेव गिरी की गोली मारकर हत्या हुई थी। उस मामले में दीनानाथ तथा हरिहर गिरी के अलावा करंडा के पूर्व बलॉक प्रमुख धनंजय सिंह को नामजद किया गया था। पांच अप्रैल 2019 को कोर्ट ने दीनानाथ तथा हरिहर गिरी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी जबकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनंजय सिंह साक्ष्य के अभाव में बरी हो गए थे।