[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

मुख्तार की पत्नी के कॉमर्शियल कैंपस का भूखंड भी कुर्क

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी कॉमर्शियल कैंपस का भूखंड भी बुधवार को कुर्क कर लिया गया। शहर के देवड़ी बल्लभदास मुहल्ला (लालदरवाजा) स्थित 1103 वर्ग मीटर के उस भूखंड का बाजार मूल्य करीब नौ करोड़ 44 लाख रुपये आंका गया है। डीएम एमपी सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई।

एएसपी गोपीनाथ सोनी, सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और बकायदा डुगडुगी पिटवा कर कुर्की की कार्रवाई की। उसके पहले 26 अक्टूबर को प्रशासन ने उस भूखंड पर निर्माणाधीन शॉपिंग कॉंप्लेक्स को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था। उसकी बाजार की कीमत दो करोड़ 84 लाख रुपये आंकी गई थी।

प्रशासन के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के तहत अकेले गाजीपुर में मुख्तार और परिवार सहित उनसे जुड़े लोगों की अब तक कुल 43 करोड़ 67 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त हो चुकी है।

 यह भी पढ़ें— हाय रे गुरुजी! रिटायरमेंट के बाद यह दुर्गति

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button