[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

टीईटी परीक्षा का रद होना सरकार की गहरी साजिश का नतीजाः राधेमोहन

गाजीपुर। सपा के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह टीईटी परीक्षा का रद होना भाजपा सरकार की गहरी साजिश का नतीजा मानते हैं। उनका कहना है कि नौकरी भर्ती की परीक्षाओं में बार-बार इस तरह अड़ंगेबाजी से साफ है कि सरकार की मंशा प्रतिभावान गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति के नौजवानों को पहले नौकरी के झूठे सपने दिखाने और फिर नौकरी की भर्ती परीक्षा रद कर उनके संग मजाक करना है। तब यह भी तय है कि मौका मिलने पर अपने संग हो रहे इस तरह मजाक का नौजवान सरकार से बदला लेकर रहेंगे।

पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। जहां नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। वहीं किसान सरकार का अन्याय झेलने को मजबूर हैं। किसानों की चट्टानी एकता और लंबे संघर्ष के बाद सरकार अपने काले कानूनों को वापस तो ली लेकिन किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए उन पर लादे गए फर्जी मुकदमे आज भी कायम हैं। फिर आंदोलन में जान गंवाने वाले सैकड़ों किसानों के आश्रित परोशान हाल हैं। उन्हें फौरी मदद की दरकार है। किसानों की उपज की सरकारी खरीद भी महज दिखावा है। क्रय केंद्रों पर क्या नौटंकी होती है। क्या हथकंडे अपनाए जाते हैं। क्या मानसिक प्रताड़ना दी जाती है। यह सामान्य किसानों से बेहतर और कोई नहीं बता सकता है। लंबे इंतजार के बाद भी उन किसानों को क्रय केंद्रों से निराश लौटने को मजबूर किया जाता है। अगर वहां की सारी दुश्वारियां झेलाने के बाद किसानों की उपज ली भी जाती है तो घटतौली में उसे चूना लगाया जाता है।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था चुस्त रखने का भाजपा सरकार का दावा भी सरासर बकवास है। लूट, हत्या और बहू-बेटियों की आबरू लुटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं लेकिन सरकार अपराध नियंत्रण के नाम पर गरीबों, पिछडों, अल्पसंख्यकों को मुठभेड़ की फर्जी कहानी गढ़कर मार रही है। यही हाल भ्रष्टाचार का है। एक ओर तो सरकार अपने कामकाज में पूरी पारदर्शिता का दावा करती है। दूसरी ओर सरकारी विभागों में बगैर रिश्वत कुछ नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य सुविधा का आलम यह है कि कोराना काल से लगायत अब तक ऑक्सीजन के अभाव में गरीब दम तोड़ रहे हैं।

पूर्व सांसद ने कहा कि इस दशा में भी भाजपा को दोबारा सरकार बनाने का अहम है तो यह उसका वहम है। हकीकत यह है कि जनता इस निकम्मी सरकार से अपना पिंड छुड़ाने का पूरा मन बना चुकी है और सपा को सत्ता सौंपने के मौके का बस इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें–विजय मिश्र का फिर पलटी मारने का मतलब!

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button