घर से बुलाए और कर दिए कत्ल, पांच नामजद

गाजीपुर। रंजिश को लेकर गांव के ही लोगों ने अधेड़ बदरे आलम (46) का कत्ल कर दिया। उनका शव दिलदारनगर थाने के शेरपुर गांव के पास बुधवार को तड़के खेत में मिला। बदरे आलम जमानियां कोतवाली के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले थे। इस मामले में उनकी पत्नी तमन्ना ने मोहम्मदपुर के ही पांच लोगों विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
पत्नी के अनुसार रात में करीब नौ बजे बदरे आलम को फोन कर बुलाया गया। वह अपनी बुलेट लेकर अपनी पुत्री से जल्द लौटने की बात कह लुंगी-टीशर्ट में ही निकल गए लेकिन काफी देर बाद तक नहीं लौटे तब स्वजनों को आशंका हुई। उन्होंने जमानियां कोतवाली पहुंचकर इसकी जानकारी भी दी। भोर में पुलिस को सूचना मिली कि बदरे आलम का शव दिलदारनगर के शेरपुर गांव के पास मिला है।
बदरे आलम का गला रेता गया था। कुछ ही दूर उनकी बुलेट गिरी पड़ी थी। उन्हें बुलाया गया और फिर अल-सुबह दूसरे इलाके में खेत में उनका शव मिला। मौके पर उनका फोन भी पड़ा था। शव मिलने की सूचना के कुछ ही देर बाद पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
शव शेरपुर से रसूलपुर जाने वाली चकरोड किनारे खेत में पड़ा था। नामजद अभियुक्तों में मुहम्मदपुर की पूर्व प्रधान के पति अब्बास खां तथा उसके पुत्र अरशद व आरिफ सहित भांजा इरफान व साला का नौरेज खां शामिल है। आरोप है कि अब्बास खां व उसके पुत्र बदरे आलम को बार जान से मारने की धमकी दे चुके थे। बदरे आलम ने उसकी शिकायत पुलिस से की थी। पूर्व प्रधान का पति खुद के विरुद्ध शिकायत से बदरे आलम चिढ़ा था।