संविदा विद्युत कर्मी की मौत बन कर आई बस

गाजीपुर। मिनी बस की जद में आकर बाइस सवार युवक जयप्रकाश यादव (30) मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा बहरियाबाद थाने के चकफरीद स्थित बौद्ध विहार गेट के पास मंगलवार की सुबह करीब सात बजे हुई। जयप्रकाश नंदगंज थाने के कूढ़ाचौर (सिरगिथा) गांव का रहने वाला था। वह लालगंज (आजमगढ़) में विद्युत विभाग में संविदा पर मीटर रीडर के पद पर तैनात था। हादसे के बाद भाग रही बस को पुलिस पकड़ ली। चालक गिरफ्तार कर लिया गया।
चश्मदीदों के मुताबिक सामने से तेज रफ्तार आ रही बस जयप्रकाश को अपनी जद में ले ली। बावजूद चालक बस नहीं रोका। जयप्रकाश बस के एंगल में फंसकर कुछ दूर तक उसके साथ घसीटता गया और दम तोड़ दिया। उसके पास मिले परिचय पत्र के जरिये पहचान कर पुलिस उसके घरवालों को सूचना दी। हादसे के वक्त वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा जा रहा था।
जयप्रकाश की शादी बीते 30 अप्रैल को चंदौली के मारूफपुर गांव में लालजी यादव की पुत्री अंजली से हुई थी। अंजली का दुर्भाग्य कि 26 दिन में ही उजड़ गई मांग।
यह भी पढ़ें–खूनी ट्रक और वह बेचारे…
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें