तांत्रिक की नृशंस हत्या, पूर्व प्रधान सहित पांच नामजद

भांवरकोल (गाजीपुर)। शौच के लिए रात में घऱ से निकले अधेड़ कुंवर राम (55) का शव शुक्रवार की सुबह गांव के सिवान में चकरोड किनारे मिला। घटना माचा गांव की है। कुंवर राम (55) झाड़-फूंक करते थे।
इस सिलसिले में कुंवर राम के भतीजे दीनानाथ राम ने गांव के ही पूर्व प्रधान विनय राय तथा उनके बेटे हरिओम राय के अलावा पड़ोसी जयगोविंद राम, अशोक राम तथा ददन राम को नामजद किया है। आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान और उसके चाचा के बीच मुकदमेबाजी चल रही थी जबकि तीनों पड़ोसियों से रास्ते का विवाद चल रहा था। वह सारे लोग उसके चाचा पर सुलह समझौता का बेजा दबाव बना रहे थे और मौका देखकर उन लोगों ने उसके चाचा की हत्या कर दी।
घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने भी जायजा लिया। उनके साथ एएसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया, सीओ कासिमाबाद विजय आनंद शाही भी थे। मृत कुंवर राम के परिवारवालों ने बताया कि वह पटीदारी के युवक रोहित राम को रात में लगभग नौ बजे अपना मोबाइल फोन यह कहते हुए देकर गए कि शौच के लिए जा रहे हैं। तब तक वह उनके फोन की सेटिंग दुरुस्त कर दे। घंटों इंतजार के बाद जब कुंवर राम नहीं लौटे तो रोहित उनका फोन उनकी पत्नी को रात में ही लौटा दिया और सुबह कुंवर राम का शव गांव के ही सुमेर ठाकुर के खेत के पास चकरोड पर मिला। उनके सिर पर और गर्दन के पीछे, दाहिने कान के नीचे धरदार हथियार के चोट के गहरे निशान थे।