[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

रिश्वतखोर लेखपाल रंगे हाथ धराया

गाजीपुर। रिश्वतखोर लेखपाल को मंगलवार की शाम भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने रंगे हाथ धर दबोचा। यह कार्रवाई जखनियां तहसील मुख्यालय के मुख्य गेट के पास हुई। लेखपाल अनिल कुमार राम जखनियां तहसील में ही तैनात है और मरदह थाने के राघोपुर का रहने वाला बताया गया है।

शादियाबाद थाना क्षेत्र के जगमलपुर के रहने वाले रामप्रवेश वनवासी को पट्टे पर मिले भूखंड की पैमाइश के नाम पर लेखपाल अनिल कुमार बतौर रिश्वत पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये न देने पर पैमाइश को लेकर रामप्रवेश को काफी दिनों से दौड़ा रहे थे। आखिर में आजिज आकर रामप्रवेश ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई में शिकायत की। उसके बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचने का प्लान बनाया और अपनी पूरी टीम के साथ वह जखनियां तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। प्लान के मुताबिक पीड़ित रामप्रवेश वनवासी को पांच हजार रुपये के नोटों में केमिकल लगाकर दिया गया। उसके बाद रामप्रवेश ने लेखपाल अनिल कुमार को बुलाया और उन्हें वह नोटें दी। अगल-बगल छिपे भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जवान मौके पर पहुंच कर लेखपाल को दबोच लिए और आगे की कार्रवाई के लिए उसे भुड़कुड़ा कोतवाली ले गए। जहां जरूरी कार्रवाई पूरी कर उसे लेकर वाराणसी लौट गए। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इस कार्रवाई से राजस्व कर्मियों में हड़कंप मच गया।

 यह भी पढ़ें—बहुत खूब! पहले गांधीगिरी फिर दादागिरी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button