[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

ब्लॉक प्रमुख चुनावः गैर भाजपाइयों संग ज्यादती!

गाजीपुर। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर गैर भाजपाइयों संग बुधवार को अलग-अलग दो जगह हुए वाकये ऐसे रहे कि उसे महज इत्तेफाक कहा जाए कि सरकारी पार्टी की तिकड़म। यह तो नहीं मालूम लेकिन सरकार के निष्पक्ष चुनाव कराने के दावे पर विरोधियों को अंगुलियां उठाने का जरूर मौका दे दिया है।

बिरनो ब्लॉक मुख्यालय पर सपा के जितेश यादव को नामांकन पत्र नहीं देने का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने खूब शोर शराबा किया। सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौके पर जुट गए थे। उनका कहना था कि भाजपा उम्मीदवार को निर्विरोध जीताने के लिए साजिशन यह सब हो रहा है। आखिर में जितेश यादव को नामांकन पत्र उपलब्ध कराने पर ही मामला शांत हुआ।

उधर मुहम्मदाबाद कोतवाली में गौरा गांव के बीडीसी सदस्य रमाशंकर सिंह ने संभावित ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार उत्सव राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव व सपा नेता अंबिका यादव के खिलाफ अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र छीन लेने की एफआईआर दर्ज कराई है। उनका यह भी आरोप है कि उन लोगों ने निर्वाचन प्रमाण पत्र मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। इस कार्रवाई पर सपा के लोगों का कहना है कि भाजपा अपनी हार के एहसास से बौखलाहट में यह झूठा मामला दर्ज कराई है।

…और अधिकतम खर्च राशि दो लाख

प्रशासन ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के नामांकन की सारी तैयारियां बुधवार की शाम पूरी कर ली। नामांकन आठ जुलाई की सुबह 11 से शाम तीन बजे तक ब्लॉक मुख्यालयों पर होगा। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ जुलाई की सुबह 11 से शाम तीन बजे तक नाम वापसी और दस जुलाई की सुबह 11 से शाम तीन बजे तक मतदान और उसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को अपने चुनाव अभियान में अधिकतम खर्च के लिए दो लाख रुपये की राशि तय की है। उम्मीदवारों को उस खर्च का लेखा-जोखा भी देना होगा।

यह भी पढ़ें–सपा विधायक की करीबी को भाजपा का टिकट

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button