वोटरों को दारू, नकदी बांटने निकले भाजपा कार्यकर्ता धराए

गाजीपुर। शुचिता और ईमानदारी की बात करने वाली भाजपा को उसके ही तीन कार्यकर्ताओं ने शर्मसार कर दिया। मामला जमानियां क्षेत्र का है। इन्हें वोट के बदले शराब और नकदी बांटने के मामले में गिरफ्तार किया गया। एसएचओ जमानियां संपूर्णानंद राय को यह कामयाबी जमानियां कस्बे के बुद्धीपुर इलाके में शाह जी के कुंआ के पास शनिवार की रात 10.55 बजे मिली।
गिरफ्तार भाजपा कार्यकर्ताओं के कब्जे से चार पेटी के अलावा 218 पाउच देशी शराब तथा 60 हजार 700 रुपये नकदी सहित भाजपा के चुनाव चिह्न के चार पत्ते में कुल चालीस स्टीकर व एक अदद कार बरामद हुई। कार बिहार के नंबर बीआर-24 एन 1793 पर रजिस्टर्ड है।
गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में अनिल कुमार गुप्त पार्टी का जमानियां मंडल अध्यक्ष है। वह जमानियां कस्बे के ही चौधरी मुहल्ला का रहने वाला है जबकि अन्य दो नितेश निगम बुद्धीपुर तथा रोहित कुमार कुशवाहा उसी क्षेत्र के धनौता गांव का है।
इस कार्रवाई पर जमानियां क्षेत्र में पुलिस की सराहना हो रही है। जाहिर है कि सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस हाथ धरने में डरती है। ऐसी कार्रवाई पर पुलिस पर बेजा दबाव पड़ने लगता है और हैरानी नहीं कि इस मामले में भी पुलिस पर दबाव पड़ा होगा। बावजूद पुलिस दबाव में आने के बजाए तीनों भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल भेज कर ही दम ली।