मुहम्मदाबाद में अलका राय को ही फिर मौका देगी भाजपा !

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर (जयशंकर राय)। भाजपा मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से विधायक अलका राय को ही फिर चुनाव लड़ाएगी। इस बात का अंदाजा सोमवार को मिला। मौका था अलका राय के दिवंगत पति पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पुण्य तिथि का। भाजपा इसे शहादत दिवस के रूप में मनाती है।
शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने अलका राय को खूब महिमा मंडित किया। यहां तक कि उनको विरांगना की उपाधि दी और उनके दिवंगत पति कृष्णानंद राय को वीर पुरुष तक कहा। उनके इस उद्बोधन का कार्यक्रम में मौजूद जन समूह ने तालियां बजाकर समर्थन भी किया।
उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताने की कोशिश की कि पार्टी के धुर विरोधी अंसारी बंधुओं को राजनीतिक टक्कर देने का माद्दा अलका राय ही रखती हैं। वह बोले-पूर्वांचल की जनता को क्षेत्रवाद, जातिवाद को भूल कर विकासवाद को मजबूत करना होगा, जो माफिया तंत्र शांत बैठे थे। वह अब धीरे-धीरे निकलने लगे हैं। उनको जबाब आपको देना है। ऐसे लोग न सफल हो इसका ध्यान भी आपको रखना है। यह धरती संत महात्माओं और वीर बांकुरों की धरती है। कृष्णानंद राय ने गुंडों, माफियाओं के विरुद्ध लड़ते अपनी जान गंवाई। डॉ.शर्मा सपा और उसकी साझीदार बनी सुभासपा पर तंज कसने के साथ ही अपनी सरकार का बखान करना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि मुहम्मदाबाद सहित गाजीपुर की सभी सात विधानसभा सीटों पर भाजपा की विजय कृष्णानंद राय एवं उनके सभी शहीद सहयोगियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मुहम्मदाबाद की धरती पर बहन विधायक अलका राय को कतई भावुक होने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में योगी सरकार आतंकवाद एवं गुंडावाद का सफाया कर दी है। श्री तिवारी मुहम्मदाबाद सीट से एक बार फिर अलका राय को विधायक बनाने के लिए उपस्थित जन समूह का हाथ तक जोड़े।
कार्यक्रम में उपस्थित लगभग हर किसी ने पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के साथ मारे गए लोगों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को विधायक अलका राय तथा सुभाष पासी के अलावा जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह और भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने आभार जताया। संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने किया।
कार्यक्रम में विजय शंकर राय, विनोद अग्रवाल, बृजेंद्र राय, दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, डॉ. व्यासमुनी राय, गुलाम कादिर राइनी, संकठा प्रसाद मिश्र, शशिकांत शर्मा, किरन सिंह, अजीत सिंह, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, शशांक राय, सतीश राय, राजेश राय बागी, रीना पासी, ब्लाक प्रमुख द्वय अजिताभ राय तथा श्रद्धा राय सहित ओमप्रकाश गिरि, शासकीय अधिवक्ता कृपा शंकर राय, नरेंद्र सिंह, मनोज राय, सतीश चंद्र राय गुड्डू आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर विधायक अलका राय के पुत्र पीयूष राय, भतीजा आनंद राय मुन्ना, भाजपा के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र राय आमंत्रितजनों के स्वागत में जमे थे। कार्यक्रम के पूर्व विधायक अलका राय तथा उनके स्वजनों और समर्थकों ने सहयोगियों समेत कृष्णानंद राय पर हुए हमला स्थल बसनियां पहुंच कर स्मारक स्तंभ पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।
सुरक्षा को लेकर सपा नेता नजरबंद
मुहम्मदाबाद। उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा की सुरक्षा और बाधा रहित उनके कार्यक्रम के लिए नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे। एहतियातन युवा सपा नेता एवं मलिकपुरा ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत शर्मा को सलेमपुर मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय पर ही नजरबंद कर दिया गया था।
डाक बंगले में डीएम एसपी संग बैठक
मुहम्मदाबाद। राजकीय हेलीकॉप्टर से अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मैदान में उतरे उप मुख्यमंत्री पहले पीडब्ल्यूडी डाक बंगला मुहम्मदाबाद में पहुंच कर शिक्षा विभाग के वाराणसी मंडल सहित गाजीपुर व चंदौली के अधिकरियों, संस्कृत विद्यालयों, डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों और गाजीपुर के डीएम तथा एसपी संग समीक्षा बैठक किए। उसके बाद वह कार्यक्रम स्थल शहीद पार्क पहुंचें। फिर लखनऊ वापसी के लिए उड़ान भरे।