भाजपा: जिला पंचायत सदस्य के यह हैं उम्मीदवार

गाजीपुर। भाजपा की जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की बहुप्रतीक्षित सूची बुधवार की रात जारी हो गई। सूची में सभी 67 सीटों के उम्मीदवारों का नाम है।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की ओर से जारी सूची में किरन सिंह बाराचवर प्रथम, रेनू यादव बाराचवर द्वितीय, मंजू गुप्ता बाराचवर तृतीय, राजकुमार सिंह झाबर बाराचवर चतुर्थ, अखिलेश पासवान कासिमाबाद प्रथम, बंशी राम कासिमाबाद द्वितीय, रामभुवन सिंह कासिमाबाद तृतीय, राजनारायण राजभर कासिमाबाद चतुर्थ, नवीन मिश्र कासिमाबाद पंचम, वीरबहादुर चौहान कासिमाबाद षष्टम, शशिप्रकाश सिंह मरदह प्रथम, आशुतोष चतुर्वेदी मरदह द्वितीय, रिंकी सिंह मरदह तृतीय, पुष्पा देवी बिरनो प्रथम, बुधिया देवी बिरनो द्वितीय, अभिमन्यु सिंह बिरनो तृतीय, राममूर्ति बांसफोर मनिहारी प्रथम, मोनू तिवारी मनिहारी द्वितीय, संगीता देवी मनिहारी तृतीय, गायत्री देवी मनिहारी चतुर्थ, वंदना यादव मनिहारी पंचम, सुनीता पांडेय जखनियां प्रथम, सुबच्चन पासवान जखनियां द्वितीय, शारदा देवी जखनियां तृतीय, सपना खरवार जखनियां चतुर्थ, उषा सिंह जखनियां पंचम, सुभावती देवी सादात प्रथम, दीपारानी सादात द्वितीय, सुदामा राम सादात तृतीय, रीता देवी सैदपुर प्रथम, गीता देवी सैदपुर द्वितीय, गिरजा देवी सैदपुर तृतीय, मगवंती देवी सैदपुर चतुर्थ, पूनम सिंह सैदपुर पंचम, रेखा चौहान देवकली प्रथम, अभय प्रकाश सिंह देवकली द्वितीय, पारस बिंद देवकली तृतीय, दिलीप गुप्त देवकली चतुर्थ, दुर्गविजय बिंद देवकली पंचम, संतोष कुमार सिंह करंडा प्रथम, कन्हैया राम करंडा द्वितीय, अमरेश कुमर गुप्त करंडा तृतीय, किरन देवी सदर प्रथम, अरविंद बिंद सदर द्वितीय, डॉ. राकेश पासवान सदर तृतीय, निशांत सिंह सदर चतुर्थ, सविता राय रेवतीपुर प्रथम, विमला सिंह रेवतीपुर द्वितीय, अरुण कुमार राय रेवतीपुर तृतीय, उषा राजभर रेवतीपुर चतुर्थ, बिंदा देवी जमानियां प्रथम, विनय कुमार कुशवाहा जमानियां द्वितीय, इतवारी राजभर जमानियां तृतीय, डॉ. अशोक कुमार जमानियां चतुर्थ, सुखारी राम जमानियां पंचम, शिल्पी यादव भदौरा प्रथम, चांदनी सिंह भदौरा द्वितीय, अंशु सिंह भदौरा तृतीय, संतरा देवी भदौरा चतुर्थ, सोनी राय मुहम्मदाबाद प्रथम, झिल्लू पासवान मुहम्मदाबाद द्वितीय, देवंती देवी मुहम्मदाबाद तृतीय, शिवमुनी यादव मुहम्मदाबाद चतुर्थ, सरजू यादव भांवरकोल प्रथम, प्रिया राय भांवरकोल द्वितीय, रेखा राय भांवरकोल तृतीय और प्रियंका राय का नाम भांवरकोल चतुर्थ सीट के लिए है।