[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपाः विजय मिश्र के स्वागत को लेकर नहीं दिखी ‘गर्मजोशी’!

गाजीपुर। पूर्व मंत्री विजय मिश्र के सपा-बसपा से होते हुए अब अपनी पार्टी में आने पर भाजपाइयों में कोई उत्साह नहीं है। इसका एहसास सोमवार को हुआ। लखनऊ में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद पहली बार वह गृह जिला गाजीपुर लौटे। अपने तामझाम के साथ वह सीधे पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। वहां उनके स्वागत की खानापूर्ती भर हुई। यहां तक कि खुद जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भी उस मौके पर मौजूद रहना जरूरी नहीं समझे।

संभवतः यह पहला ही मौका था जब गैर दल से आए किसी नेता के स्वागत में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह गैर हाजिर थे जबकि श्री मिश्र अपने गाजीपुर लौटने की तारीख और वक्त पहले ही उन्हें बता चुके थे। अलबत्ता, उपस्थित जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने यह कहते हुए उनका स्वागत किया कि वह जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में विजय मिश्र का स्वागत कर रहे हैं। अपने संबोधन में श्री राय यह भी बोले-मैं दावे के साथ कहता हूं कि विजय मिश्र विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए भाजपा में नहीं आए हैं। बल्कि वह संघ से जुड़े परिवार से हैं। उस नाते भाजपा ने इन्हें अपनी सदस्यता दी है। उस मौके पर राज्यमंत्री डॉ.संगीता बलवंत पहुंची थी। उन्होंने कहा कि विजय मिश्र के भाजपा में आने से भाजपा को और मजबूती मिलेगी।

स्वागत समारोह में मौजूद कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता ऐसे भी थे जो किसी न किसी संयोग से वहां पहुंच गए थे। उनमें शामिल कई मंडल अध्यक्ष तो दलीय कार्यवश गए थे। समारोह में अखिलेश सिंह, अच्छे लाल गुप्त, डॉ. प्रदीप पाठक, आशु दूबे, विनोद खरवार, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सुरेश बिंद, अनिल पांडेय, रासबिहारी राय, संकठा मिश्र, सुनील गुप्त, अभिनव सिंह छोटू, गोपाल राय, ओमप्रकाश तिवारी, अजीत सिंह, सुधीर केशरी, मयंक राय, अनिल गुप्त आदि प्रमुख थे। अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल और संचालन जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया। जिलाध्यक्ष की नामौजूदगी के सवाल पर बताया गया कि वह जखनियां में आयोजित अनुसूचित मोर्चा के जिला सम्मेलन में गए हैं।

गाजीपुर की सीमा सीधौना और रास्ते में जगह-जगह हुए पूर्व मंत्री विजय मिश्र के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी भी अपेक्षाकृत कम ही रही। वह तो गनीमत रही कि उनके अपने लोगों के ‘मैनेजमेंट’ ने रास्ते में स्वागत की लाज रख ली। उनके साथ जिला कार्यालय तक सैकड़ों गाड़ियों का काफिला भी आय़ा। उन गाड़ियों में सवार भी उसी मैनेजमेंट के हिस्सा थे।

…और बोले विजय मिश्र

भाजपा जिला कार्यालय में अपने स्वागत समारोह में पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने कहा-गाजीपुर के विकास का जो सपना देखकर हमने राजनीति में प्रवेश किया था, उस विकास के सपने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मेडिकल कॉलेज, फोर लेन, सिक्स लेन से जनपद को जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मनोज सिन्हा ने साकार किया है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से भाजपा को ज्वाइन किया है। देश में राष्ट्रवाद के प्रति मजबूत सरकार पहली बार स्थापित हुई है, जिसके खिलाफ विदेशी शक्तियां लगातार षडयंत्र और साजिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को प्रधानमंत्री के साथ खड़ा होना चाहिए लेकिन उल्टे सेना के मनोबल को तोड़ऩे का काम विपक्ष कर रहा है। उनका कहना था कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसकी सरकार की किसी भी योजना के लाभ से कोई भी जाति, धर्म और वर्ग वंचित नहीं  है।

यह भी पढ़ें–क्या! सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज में…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button