समाजवादी नेता को भाजपाई दिए सम्मान, सड़क किए नाम

गाजीपुर। राजनीतिक विचारधारा भले परस्पर विरोधी मगर शिष्टाचार में कोई भेद नहीं। यह उदाहरण पेश किया भाजपाइयों ने। भांवरकोल ब्लॉक की ग्राम पंचायत जोंगा-मुसाहिब में नवनिर्मित सड़क को वरिष्ठ समाजवादी नेता स्व.तारकेश्वर राय के नाम समर्पित कर दिए। रविवार को भाजपा की जिला पंचायत सदस्य रेखा राय के प्रतिनिधि एवं पूर्व ग्राम प्रधान अनिल राय ने लोकार्पण की रस्म अदायगी पूरी की।
स्व.तारकेश्वर राय के पैतृक गांव की इस सड़क का निर्माण रेखा राय के ही प्रस्ताव पर जिला पंचायत ने कराया है। यह सड़क पिच सड़क से गांव के बड़े हिस्से को जोड़ रही है।
लोकार्पण समारोह में हृदय राय, रामबचन राय, कृष्णा कांत राय, शिव बच्चन मिश्र, लोलार्क मिश्र, मुन्ना भाई, बूटी राय, बंटी राय के अलावा स्व.तारकेश्वर राय के पुत्र द्वय बिशु राय तथा कीसू राय के अलावा गांव के अन्य सम्मानितगण मौजूद थे।