भाजपा: जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची फाइनल

गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में अपने उम्मीदवारों का नाम भाजपा फाइनल कर चुकी है। बस घोषणा भर बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि सूची की घोषणा सात अप्रैल तक हो जाएगी।
उम्मीदवारों की सूची को लेकर पार्टीजनों में टकटकी लगी है। हालांकि सूची में अपना नाम फाइनल मान कर टिकट के दावेदार अपने प्रचार अभियान को गति देने में जुटे हैं लेकिन मजे की बात कि कई सीटों पर कई दावेदार अपना टिकट पक्का होने का दावा कर पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने प्रचार अभियान में जोड़ने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। बावजूद अनुभवी कार्यकर्ता सूची जारी होने तक किसी दावेदार की गाड़ी में बैठने से परहेज कर रहे हैं।
कई सीटों पर ‘आयातित’ दावेदारों के अति आग्रह कार्यकर्ताओं में भ्रम की भी स्थिति बना दिए हैं। कई जगह इसको लेकर कार्यकर्ताओं में तीव्र असंतोष की स्थिति भी बनने लगी है लेकिन वरिष्ठ व जिम्मेदार कार्यकर्ता, नेता उन्हें सूची जारी होने तक सब्र बनाए रखने की नसीहत दे रहे हैं।
सूची को लेकर ‘आजकल समाचार’ ने पार्टी के जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय से चर्चा की उम्मीदवारों की सूची प्रदेश मुख्यालय से फाइनल हो चुकी है। चूंकी मंगलवार को पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है। लिहाजा उम्मीद है कि उम्मीदवारों की फाइनल सूची प्रदेश मुख्यालय से जिला मुख्यालय को अगले दिन ई-मेल पर मिल जाएगी। उसके बाद सूची जिला मुख्यालय से जारी कर दी जाएगी।
जिला पंचायत में सदस्यों की कुल 67 सीट है और पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की पहले ही घोषणा कर चुकी है। निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन का काम 17-18 अप्रैल को होगा जबकि नामांकन पत्रों की जांच 19-20 अप्रैल और नाम वापसी तथा चुनाव चिन्हों का आवंटन 21 अप्रैल को तय है। उसके बाद 29 अप्रैल को मतदान और मतगणना दो मई को शुरू होगी।