भाजपा: जिला नेतृत्व से नाराज मंडल अध्यक्षों ने बैठक का किया बहिष्कार

गाजीपुर। जिला नेतृत्व के रवैये से भाजपा मंडल अध्यक्ष तथा प्रभारी बेहद खफा हैं। बुधवार की दोपहर क्षेत्रीय विस्तार प्रमुख नागेश्वर की बैठक का बहिष्कार कर उन्होंने अपनी यह नाराजगी प्रकट भी की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय विस्तार प्रमुख जिला कार्यालय पर बैठक लेने पहुंचे लेकिन कुल 34 मंडल अध्यक्षों में 24 और 21 मंडल प्रभारी नहीं आए। बैठक में पहुंचे दस मंडल अध्यक्ष तथा 13 मंडल प्रभारियों ने भी कहा कि वह लोग भी बैठक में क्षेत्रीय विस्तार प्रमुख को यह बताने के लिए ही आए हैं कि हालिया दो बड़ी घटनाओं में कार्यकर्ताओं संग ज्यादतियां हुईं हैं लेकिन जिला नेतृत्व ने कार्रवाई तो दूर उनका हालचाल लेने की भी जरूरत नहीं समझा। इस क्रम में उन्होंने मरदह कांड का जिक्र करते हुए बताया कि मरदह मंडल अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य शशिप्रकाश सिंह पर हमला हुआ। वह जख्मी भी हुए। यहा तक कि उन्हें अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा लेकिन उल्टे उनके विरुद्ध एसटी एससी एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज हो गई लेकिन अपनी ओर से जिला नेतृत्व से जुड़ा कोई नेता उनका हाल जानने के लिए नहीं पहुंचा। अलबत्ता, सोशल मीडिया के जरिये कार्यकर्ताओं की तीखी प्रतिक्रिया के बाद जिलाध्यक्ष और कुछ पदाधिकारी उनके घर पहुंच कर कोरम पूरा कर दिए। फिर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री अनिल राजभर मरदह आए और शशिप्रकाश सिंह के हमलावरों की कुशलक्षेम लेकर लौट गए। मरदह कांड के बाद गाजीपुर शहर के टेढ़ी बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जंगीपुर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया। उसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हुए। उनमें दो को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बावजूद जिला नेतृत्व की ओर से कोई पहल नहीं हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की नामौजूदगी में कुछ पदाधिकारियों ने सफाई देनी चाही लेकिन मौजूद मंडल अध्यक्षों ने कड़ा प्रतिकार कर उनकी बोलती बंद करा दी। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर जिला नेतृत्व का रवैया यही रहा तो फिर विधानसभा चुनाव अभियान में कार्यकर्ताओं को जोड़ना मुश्किल हो जाएगा। मंडल अध्यक्षों, प्रभारियों के इस तल्ख तेवर से बैठक रस्म अदायगी भर ही रह गई।
उधर क्षत्रिय महासभा भी खफा
गाजीपुर। मरदह कांड में जिला पंचायत सदस्य शशिप्रकाश सिंह पर हमले और एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा भी गुस्से में है। संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में बुधवार को मरदह बस स्टैंड से बाजार में जुलूस निकाला। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि शशिप्रकाश सिंह के विरुद्ध एफआईआर वापस नहीं हुई तो उनका संगठन सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। जुलूस में भूपेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, गोलू सिंह, अशोक सिंह, शेषनाथ सिंह, मंजीत सिंह, गुड्डू सिंह, छोटू सिंह, सौरभ सिंह, कौशल सिंह, युवराज सिंह, शिवम सिंह, सत्यम सिंह, प्रीतम सिंह, खरमंडल सिंह, भानू सिंह, अमित सिंह, अभिषेक सिंह आदि थे।