[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

बाइक सवार बदमाशों ने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को लूटा

गाज़ीपुर। एक और बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को लूटने का मामला सामने आया है। यह घटना बिरनो थाने के सियारामपुर के पास गुलालसराय चट्टी पर मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। इस सिलसिले में केंद्र संचालक अनिल कुमार ने क्षेत्र के ही एक युवक तथा उसके दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस लुटेरे युवक और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।

अनिल के मुताबिक वह युवक और उसके दो साथी एक बाइक से उनकी दुकान के सामने रुके। उनमें दो उतर कर दुकान तक आए। तब दुकान पर एक महिला ग्राहक भी मौजूद थी। वह दोनों बदमाश दुकान के काउंटर पर उपलब्ध 80 हजार रुपये की नकदी बलपूर्वक लेकर वह सभी चलते बने। अनिल मरदह थाने के हरचरनपुर गांव के रहने वाले हैं और गुलालसराय में उनकी ससुराल है।

यह भी पढ़ें–दुष्कर्मी हत्यारे को उम्र कैद

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button