बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक मित्र की नकदी लूटी

गाजीपुर। बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर शादियाबाद थाना क्षेत्र के सिधार चट्टी पर बैंक मित्र की दुकान से 50 हजार की नकदी लूट ली। सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद लूटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का मातहतों को निर्देश दिए।
उसी क्षेत्र के सिधार बुजुर्ग निवासी चितरंजन कुशवाहा फिनो बैंक के मित्र हैं। सिधार चट्टी पर अपनी मोबाइल एसेसरीज की दुकान से ही वह बैंक का काम करते हैं। दोपहर में वह अपने छोटे भाई गौतम कुशवाहा को दुकान पर बैठाकर खुद भोजन करने घर चले गए। उसी बीच तीन बाइक से कुल छह बदमाश पहुंचे। उनमें तीन दुकान में पहुंचे और असलहे के बल पर काउंटर में रखी सारी नकदी समेट लिए। उसके बाद वह गौतम को धमकाते हुए अपने अन्य साथियों संग सुरहूरपुर की ओर भाग निकले। वह सभी बदमाश गमछे से अपने चेहरे बांधे हुए थे। दुर्भाग्य से चितरंजन की दुकान का सीसीटीवी कैमरा भी चार दिन पहले से खराब पड़ा था। कुछ दूर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने बदमाशों के पहचान की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।