अपराधब्रेकिंग न्यूज
मजदूर को चाकू मार भागे बाइक सवार बदमाश

गाजीपुर। मजदूर को चाकू मारकर बाइक सवार बदमाश भाग गए। घटना मंगलवार की देर शाम शहर कोतवाली के खजुरिया स्थित एक निजी स्कूल के पास हुई।
घायल मजदूर अजय बिंद (22) खजुरिया गांव का ही रहने वाला है। जिला अस्पताल में पुलिस को दिए अपने बयान बताया कि वह गौसाबाद से मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहा था। घर से कुछ दूर पहले एक निजी स्कूल के पास वह जैसे पहुंचा कि बाइक सवार तीन युवक आए और चाकू से पीछे से हमला कर दिए। वह साइकिल से गिर पड़ा। उसके बाद हमलावरों में एक बखनखा से उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर वार किया। उसके बाद हमलावर भाग गए। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।