बैंकमित्र लूटकांड: पुलिस मुठभेड़ में भागा तीसरा लुटेरा भी गिरफ्तार

गाजीपुर। नंदगंज थाने के तलतव मोड़ के पास बैंकमित्र लूटकांड और उसके बाद पुलिस मुठभेड़ के वक्त भागा तीसरा लुटेरा भी शुक्रवार की सुबह जमानियां पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
जमानियां पुलिस के हाथ लगा तीसरा लुटेरा नागेंद्र राजभर पुत्र स्व. मुन्ना राजभर उसी क्षेत्र के लहुआर गांव का रहने वाला है। एसएचओ जमानियां संपूर्णानंद राय ने बताया कि उसके कब्जे से मय कारतूस तमंचा तथा लूट का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
उधर मुठभेड़ में दबोचे गए दो लुटेरों को गुरुवार की देर शाम जिला अस्पताल से छुट्टी के बाद जेल भेज दिया गया। एसओ नंदगंज सत्येंद्र राय के अनुसार तलवल मोड़ पर बैंकमित्र को लूटने से दो-तीन दिन पहले उसकी बकायदे रेकी की थी। सुबह करीब दस बजे लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों लुटेरे सीधे हाइवे पकड़ कर कुसुम्हीकला पहुंचे थे और मदनही के रास्ते करंडा की ओर निकल गए थे। उन्हें यह अंदाजा लग गया था कि उनके चलते पुलिस की चौतरफा मूवमेंट शुरू हो गई है। वह एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर पूरा दिन गुजारे। सूर्यास्त होने के बाद वह अपने ठिकाने के लिए निकले थे कि वाहनों की चेकिंग में मय टीम जुटे एसओ नंदगंज की नजर में आ गए थे। उनकी पहचान लुटे बैंकमित्र से मिले बाइक नंबर से हुई थी। उसके बाद ही एसओ नंदगंज अपनी टीम के साथ पीछा शुरू किए थे और शहर कोतवाली के आदर्श बाजार के पास पहुंच कर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ में लुटेरे राजन पांडेय तथा किशुन जायसवाल पैरों में पुलिस की गोली लगने से मौके पर ही दबोच लिए गए थे जबकि उनका तीसरा साथी नागेंद्र राजभर भाग निकला था। घायल लुटेरों के कब्जे से बैंकमित्र के मय बैग लूटे गए 50 हजार 610 रुपये के अलावा पिस्टल, तमंचा तथा स्वाइप मशीन मिली थी। उन दोनों लुटेरों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। वह दोनों नगसर हॉल्ट थाने के नूरपुर गांव के रहने वाले हैं। घटना में इस्तेमाल बाइक लुटेरे पंकज पांडेय के पिता के नाम रजिस्टर्ड थी। यह एसओ नंदगंज का सौभाग्य ही था कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से चली दो गोली उनकी बुलेटप्रुफ जैकेट में फंस कर रह गई थी।
लूट की घटना के बाद पुलिस को शुरुआती जानकारी देने के क्रम में बैंकमित्र अवकाश बिंद ने बताया था कि लुटेरों के हाथ लगे बैग में कुल एक लाख 80 हजार रुपये थे लेकिन बाद में अपने बैंक खाते से मिलान कर उसने बताया कि करीब 55 हजार रुपये ही उसके बैग में थे।