शोक में डूबा बहादुरगंज, मऊ गई बारात में दो युवकों की मौत

गाजीपुर। बहादुरगंज कस्बे के लोगों के लिए बुधवार की रात मातम बनकर आई। कस्बे से मऊ गई बारात में शामिल दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो बालकों सहित पांच घायल हो गए। इस शोक में बहादुरगंज बाजार लगभग बंद रहा।
कस्बे के अवधेश गोंड के परिवार की बारात मऊ के अमिला गई थी। वापसी में मऊ के ही सरवा चट्टी के पास बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार राहुल वर्मा (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं अखिलेश बरनवाल (38) मऊ के एक निजी नर्सिंग होम में दम तोड़ दिया। अखिलेश अपने घर का इकलौता चिराग था। मृतकों के घर सुबह शोक संवेदना जताने वालों की भीड़ जुट गई थी।
घायलों में आर्यन (12) अर्जुन गोंड़ (26) सत्यम बरनवाल (25) सनी मद्धेशिया (28) तथा यीशु बरनवाल (10) हैं। इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। उनमें अर्जुन गोंड की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।