[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

नर्तकी से छेड़छाड़ के विरोध पर हमला, दूल्हे के बड़े पिता की मौत

गाजीपुर। विवाह समारोह में नर्तकी से छेड़छाड़ के विरोध पर मनबढ़ युवकों के हमले में दूल्हे के बड़े पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन बाराती घायल हो गए। घटना गहमर गांव की अनुसूचित बस्ती ऐंठी-गोइठी में मंगलवार की देर शाम हुई। इस सिलसिले में दुल्हन सुमन की तहरीर पर गहमर पुलिस बस्ती के ही आठ युवकों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की है। उनमें कुछ की गिरफ्तारी भी हो गई है।

बस्ती के रामधनी राम की पुत्री सुमन की बारात भांवरकोल थाने के कुंडेसर गांव से आई थी। बाराती सजधज कर गाजे-बाजे के साथ नाचते जयमाल के लिए रामधनी राम के दरवाजे की ओर जा ही रहे थे कि बस्ती के कुछ मनबढ़ युवक बारातियों में शामिल हो गए और वह भी नाचने लगे। उस दौरान वह सब बैंजबाजे की नर्तकी से छेड़छाड़ करने लगे। बारातियों ने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारु हो गए। तब कुछ लोगों ने बीचबचाव कर दूल्हे सत्येंद्र पुत्र राजेंद्र राम सहित कुछ को रामधनी राम के दरवाजे के लिए रवाना कर दिया। उसी बीच हमलावर युवक एक बार फिर लामबंद होकर पीछे छूटे बारातियों पर लाठी-डंडे लेकर पिल पड़े। उसमें दूल्हे के बड़े पिता नंदलाल राम (58) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य बाराती सोनू गुप्त, बबलू गुप्त, आशीष कुमार घायल हो गए। उसके बाद हमलावर युवक भाग गए। हमले की घटना से विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच गई। बस्ती के बड़े-बुजुर्ग किसी तरह मामला शांत कराए और शादी की रश्म पूरी कराए। तड़के दूल्हा समेत बाराती लौट गए। दुल्हन की विदाई नहीं हुई।

हालांकि पुलिस का कहना है कि मृत नंदलाल राम के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। संभव हो कि अचानक हमले से उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई हो। पीएम रिपोर्ट से हकीकत सामने आएगी।

यह भी पढ़ें—पूर्व विधायक पर एफआईआर

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button