[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी की बाइक और नकदी लूटी

बाराचवर(गाजीपुर)। बेखौफ बदमाशों ने असलहे के बल पर एल्युमिनियम स्लाइडर कारोबारी की बाइक, नकदी तथा मोबाइल फोन लूट लिया। यह दुस्साहसिक वारदात तिराहीपुर-परसा मार्ग स्थित अंधौरा मोड़ के पास गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। सुबह पुलिस कप्तान रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे और लूट के शिकार कारोबारी जुगनू शर्मा से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

जुगनू शर्मा बताए कि वह रोज की तरह देर शाम गाजीपुर शहर स्थित लंका के पास अपनी दुकान से घर दिलशादपुर के लिए चले थे। अंधौरा मोड़ पर संदिग्धावस्था में खड़े दो बाइक के साथ चार युवकों पर उनकी नजर पड़ी लेकिन वह अपनी रफ्तार में चलते रहे। कुछ ही मीटर आगे बढ़े ही थे कि वह युवक अपनी दोनों बाइक से तेज रफ्तार में ओवर टेक कर उनका रास्ता रोक दिए। उसी बीच एक युवक ने पहले से ही गमछे में बंधे ईंट-पत्थर के टुकड़ों से उसकी कनपटी पर वार कर दिया। अन्य तीन तमंचे निकाल कर उसकी ओर तान दिए। उसके बाद वह युवक उसकी तलाशी लेना शुरू किया। जेब में रखी सात हजार की नकदी तथा मोबाइल फोन ले लिया। फिर उसकी बाइक भी अपने कब्जे में लिया जबकि उसके एक साथी ने बाइक छोड़ देने को कहा लेकिन वह नहीं माना। फिर जुगनू की बाइक समेत तीन बदमाश बाराचवर की ओर निकल लिए। शेष दो बदमाश अपनी बाइक से रसड़ा (बलिया) के रास्ते हो लिए। जुगनू ने बताया कि बदमाश इलाकाई भाषा में ही बात कर रहे थे। उनकी उम्र 20-25 साल के बीच की थी।

यह भी पढ़ें—…पर छात्र क्या कराएंगे ट्रेंड

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button