अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति
मुख्तार के विरुद्ध मुहम्मदाबाद कोतवाली में और एक एफआईआर

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के विरुद्ध मुहम्मदाबाद कोतवाली में शुक्रवार को आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई। यह एफआईआर उसी कोतवाली के एसआई राजेश त्रिपाठी ने दर्ज कराई।
कोतवाल मुहम्मदाबाद अशेषनाथ सिंह ने बताया कि साल 2017 में राइफ़ल तथा 1996 में बंदूक का उनका लाइसेंस डीएम ने निरस्त कर दिया था। नोटिस तामील कराए जाने के बावजूद न वह असलहे और न उनके लाइसेंस ही मुख़्तार अंसारी ने जमा कराए। लिहाजा इस मामले में मुख्तार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मालूम हो कि मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में निरुद्ध हैं। पुलिस फाइल में अंतर प्रांतीय गैंग (आईएस-191) के सरगना के रुप में उनका नाम दर्ज है।