अपराधब्रेकिंग न्यूज

मुख्तार का एक और बेनामी भूखंड जब्त, 5.10 करोड़ आंकी गई कीमत

गाजीपुर। योगी सरकार मुख्तार अंसारी पर मुरव्वत के मूड में नहीं है। बुधवार को उनका एक और कीमती भूखंड जब्त कर लिया गया। शहर से लगभग सटा यह भूखंड बवेड़ी में है। इसकी कीमत करीब 5.10 करोड़ रुपये आंकी गई है। उसका कुल क्षेत्रफल 0.3134 हेक्टेयर है।

जब्ती की कार्रवाई करने सदलबल पहुंचे सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने मौके पर बताया कि यह भूखंड व्यवसायिक है और कागज पर इसका मालिकाना हक मुख्तार के साले अनवर शहजाद और सरजील रजा का दर्ज है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत डीएम एमपी सिंह के आदेश पर हुई है। पुलिस फाइल में मुख्तार आईएस 191 गैंग के लीडर के रूप में दर्ज है। जब्ती की कार्रवाई में में राजस्व कर्मी भी शामिल थे।

सीओ सिटी ने बताया कि अब तक मुख्तार अंसारी की लगभग 65 करोड़ की नामी-बेनामी संपत्ति जब्त की जा चुकी है जबकि उसके गैंग से सबंधित लगभग 109 करोड़ की अवैध संपत्ति ध्वस्त हुई है।

यह भी पढ़ें– कासिमाबाद में चला ‘बुलडोजर’

आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button