[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

अन्न महोत्सव: 60 हजार पात्रों को खाद्यान्न वितरित

गाजीपुर। अन्न महोत्सव गुरुवार को पूरी भव्यता के साथ मना। सभी 1238 ग्रमा पंचायतों के अलावा नगर निकायों की कुल 1616 कोटे की दुकानों पर महोत्सव आयोजित कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 60 हजार पात्रों को कुल पांच किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।

महोत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से हुआ। भाषण का सीधा प्रसारण हुआ। उसे सुनने के लिए कोटे की दुकानों पर टीसी सेट लगाए गए थे। दुकानों को रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूल मालाओं से सजाया गया था। आमंत्रित जनप्रतिनिधियों व अतिथियों को बैठने के लिए बकायदे पंडालों में कुर्सियां लगाई गई थीं।

जमानियां विधायक सुनीता सिंह अपने क्षेत्र के देवल, सायर, रायसेनपुर और मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय डोमनपुरा, चकमोलना तथा शेरपुर ग्राम पंचायत के महोत्सव में उपस्थित रहीं। इधर सदर विधायक डॉ. संगीता बलवंत ग्राम पंचायत बखराबाद और जखनियां विधायक त्रिवेणी राम अलीपुर मदरा ग्राम पंचायक के महोत्सव में उपस्थित रहे। इनके अलावा जखनियां ब्लॉक की ग्राम पंचायत पदुमपुर में गाजीपुर के लिए शासन से नामित नोडल अधिकारी समीर वर्मा, सीडीओ श्री प्रकाश गुप्त, एसडीएम जखनियां सूरज यादव, डीएसओ कुमार निर्मलेंदु और सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत हुसैनपुर में डीएम एमपी सिंह उपस्थित रहे। अन्य ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। प्रति पात्र कुल पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त वितरित हुआ। उसमें दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं शामिल था। यह खाद्यान्न एक विशेष थैले में उपलब्ध कराया गया। थैले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो अंकित थी।

यह भी पढ़ें—गंगा: उफान फिर शुरू

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button