अपराधब्रेकिंग न्यूज
…और मौत बनकर आया ट्रक, पूर्व फौजी समेत दो की गई जान

गाजीपुर। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पूर्व फौजी तथा उनके दोस्त की मौत हो गई। हादसा के शहर भुतहिया टांड के पास मंगलवार की सुबह हुआ। पूर्व फौजी अजीत सिंह (49) मुहम्मदाबाद कोतवाली के वासुदेवपुर और उनके दोस्त राजकुमार शर्मा (48) नोनहरा थाने के गौरा गांव के थे।
चश्मदीदों के मुताबिक भुतहिया टांड स्थित एक निजी स्कूल के सामने पीछे से आया ट्रक बाइक को चपेट में लेते हुए कुछ दूर तक घसीटता चला गया। दोनों बाइक सवारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक महराजगंज में ट्रक खड़ा कर मय खलासी फरार हो गया। रजिस्ट्रेशन के मुताबिक ट्रक गाजीपुर का ही है। हादसे के वक्त ट्रक सीमेंट अनलोड कर महराजगंज की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें–टाइगर पुत्र को…
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]