[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

अलका राय का चुनाव कार्यालय उद्घाटित, हर हिस्से से पहुंचे थे कार्यकर्ता

मुहम्मदाबाद/ भांवरकोल  (गाजीपुर)। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक और भाजपा उम्मीदवार अलका राय के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया। क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में लबे हाइवे इस कार्यालय का विधिवत मंत्रोच्चार और पूजन के साथ उद्घाटन हुआ। उस अवसर पर क्षेत्र के लगभग सभी प्रमुख गांवों के पार्टी कार्यकर्ताओं सहित नेता उपस्थित रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम में पार्टी के बरिष्ठ नेता विजय शंकर राय ने कहा कि 2022 का चुनाव ऐतिहासिक चुनाव है। योगी-मोदी को घेरने के लिए देश विरोधी ताकतें एकजुट होकर देश की संप्रभुता, एकता एवं अखंडता को तोड़ने का कुचक्र कर रही हैं। ऐसे में यह  विधानसभा चुनाव केवल अलका राय का नहीं बल्कि यह मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सम्मान एवं स्वाभिमान का बन गया है। ऐसे में कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अलका राय को एकबार फिर रिकार्ड मतों से जीत दिलाएं। विधायक अलका राय ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में प्रदेश चौतरफा विकास की गंगा बह रही है। सबका साथ-सबका विकास के तहत हर गांव, मुहल्ला विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। समाज के आखिरी पदान तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। बगैर किसी भेदभाव जरूरतमंदों को मुफ्त में राशन, गैस सिलेंडर, किसान सम्मान निधि मिल रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को आतंकवाद, गुंडा राज से मुक्ति दिलाने के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करती रहेंगी।

कार्यक्रम में पार्टी के युवा नेता मनोज राय की मौजूदगी सबको हैरान कर रही थी। बिहार प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़ कर राजनीति में उतरे मनोज राय चुनाव में पार्टी टिकट के  मजबूत दावेदार माने जा रहे थे लेकिन टिकट अलका राय को ही मिला। पार्टी नेतृत्व का यह निर्णय उन्हें सहर्ष स्वीकार है। इस बात का एहसास उन्होंने अपनी मौजूदगी से करा भी दिया। उनकी यह मौजूदगी रश्म अदायगी भर नहीं थी। बल्कि अपने भाषण से वह कार्यकर्ताओं में जोश भर दिए। एक लघु लोककथा से अपनी भाषण की शुरुआत करते हुए वह बोले-इस बार भाजपा की लड़ाई सपा, बसपा से नहीं है। यह लड़ाई अवसरवादियों से है। हम पार्टीजनों से थोड़ी भी चूक हुई तो प्रदेश में शुरू हुआ विकास का सिलसिला फिर थम जाएगा। कानून-व्यवस्था फिर रसातल में चली जाएगी। इसके लिए हम पार्टीजनों को जनता माफ नहीं करेगी। इस लिए जरूरी है कि हम आपस का मनभेद, मतभेद भुलाकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करें। अपने विधायक से कोई शिकवा-शिकायत है तो चुनाव बाद उनके संग बैठ कर उससे निपट लेंगे लेकिन उसके पहले हम अवसर वादियों को कोई मौका नहीं देंगे। प्रदेश मजबूत हाथों में रहेगा तभी समाज सुकून में रहेगा। विकास का पहिया दौड़ेगा। बहू-बेटियां सुरक्षित रहेंगी। मनोज ने अपने भाषण से कार्यकर्ताओं की खूब तालियां बटोरी।

एक बात और गौर करने की थी। मनोज राय के सिवाय टिकट के दूसरे प्रमुख दावेदारों और उनके कारखासों की मौजूदगी नहीं रही। कार्यक्रम में प्रभारी जयपाल सिंह, डॉ.व्यासमुनी राय, विनोद अग्रवाल, दीपक शर्मा, दिनेश अग्रवाल, रामाशीष कुशवाहा, वैशाली रत्न ति़पाठी, ब्लॉक प़मुख अवधेश राय, राहुल राय, ब्लॉक प्रमुख प़तिनिधि आनंद राय मुन्ना, पीयूष राय, शशांक शेखर राय, राजेंद्र चौधरी, रवींद्रनाथ राय, अनिल राय मुन्ना, ओमप्रकाश उपाध्याय, विजय राय  मुन्ना, राजेश राय बागी, ओमप्रकाश राय, कृष्णानंद राय, सतीश राय, प़दीप सिंह पप्पू, मुन्ना यादव, रामनारायण राजभर, गुलाब यादव, मंगला यादव, प्रभु राय आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें–हाय विधायकजी ! समर्थकों ने तो…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button