मरदह ब्लॉक मुख्यालय में दारु-मुर्गा की चली पार्टी, पांच सफाई कर्मी निलंबित

गाजीपुर। ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों का ड्यूटी से लापता रहने, पहुंच-पैरवी के बूते कहीं अन्य जगह तैनाती करा लेने की शिकायतें तो आम हो चुकी हैं लेकिन मरदह ब्लॉक के पांच सफाई कर्मियों ने तो हद ही कर दी और अब वह तत्काल प्रभाव से निलंबति कर दिए गए हैं।
उन्होंने अपनी एक रात रंगीन बनाई और उसके लिए इधर-उधर नहीं बल्कि ब्लॉक मुख्यालय के सभागार को ही ठिकाना बनाया। उस रात दारु-मुर्गा की जमकर पार्टी किए। नशे की मस्ती जब उनके सिर चढ़ी तो आपस में मारपीट तक कर बैठे। यही नहीं बल्कि जाते वक्त सभागार में रखे सरकारी योजनाओं की पुस्तिकाएं, बैनर, फोल्डर वगैरह भी उठा ले गए।
सफाई कर्मियों की उस रंगीन रात की खबर जब अधिकारियों को मिली तो वह दंग रह गए। जाहिर था कि रात के पहर इस तरह की अमर्यादित गतिविधि से ब्लॉक मुख्यालय के अनुशासन, सुरक्षा पर भी सवाल था लिहाजा उनसे जवाब तलब किया गया। फिर उनके निलंबन की संस्तुति की गई। उसके बाद डीपीआरओ ने तत्काल प्रभाव से उन सभी को निलंबति कर दिया गया। निलंबित सफाई कर्मियों में सुमेर यादव, कान्हालाल यादव, नंदलाल चौहान, वीरवंत प्रसाद तथा संदीप वर्मा हैं। पता चला है कि अन्य चार को विशेष ड्यूटी के लिए ब्लॉक मुख्यालय से अटैच किया गया था जबकि संदीप वर्मा दारु-मुर्गा पार्टी के लिए ही पहुंचा था और वही सबसे ज्यादा नशे में था।
सफाई कर्मियों के निलंबन की पुष्टि बीडीओ सिरीश वर्मा ने भी की। एडीओ पंचायत नवीन सिंह नै भी माना कि ब्लॉक मुख्यालय में अमर्यादित हरकतों पर यह कार्रवाई हुई है। खबर यह भी है कि आरोपित सफाई कर्मियों ने अपने निलंबन आदेश को निरस्त कराने के लिए राजनीतिक पैरवी भी शुरू कर दी है।