ईवीएम को लेकर वायरल ऑडियो पर अखिलेश का ट्विट

गाजीपुर। एक बूथ की ईवीएम बदले जाने के कथित मामले में वायरल हो रही एक ऑडियो क्लिप को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विट कर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उनका यह ट्विट शनिवार कि सुबह 10.36 बजे का है।
उस ट्विट में अखिलेश यादव ने इस ऑडियो क्लिप की चर्चा करते हुए राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय से संज्ञान में लेने का आग्रह करते हुए कहा है कि ऑडियो क्लिप में ईवीएम बदले की शिकायत करने वाले व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा मुहैया कराई जाए। ट्विट के अंत में श्री यादव ने यह भी कहा है कि किसी एक व्यक्ति का जीवन उनके लिए सरकार बनाने से ज्यादा अहम है।
कुल 11.54 मिनट के उस वायरल क्लिप में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि वह गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के कासिमाबाद इलाके के जिस बूथ पर वह बतौर पीठासीन अधिकारी तैनात था वहां उस पर बेजा दबाव डाल कर ईवीएम बदलवाई गई। दूसरे छोर वाले व्यक्ति के सवाल पर वह बता रहा है कि इसकी सिकायत उसने बूथ पर तैनात थानेदार से की तो थानेदार ने उल्टे जेल भेजने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया। कथित पीठासीन अधिकारी खुद को सपा का समर्थक बताते हुए यह भी कह रहा है कि ऐसा खेल पूरे प्रदेश में हुआ है। लिहाजा अब प्रदेश में सपा की सरकार नहीं आने वाली है।
इस मामले में ‘आजकल समाचार’ ने एसडीएम कासिमाबाद कमलेश कुमार सिंह से चर्चा की तो उन्होंने साफ कहा कि वायरल हो रही ऑडियो क्लिप फेक है। उस क्लिप में जो शख्स ईवीएम बदलने की बात कर रहा है। वह नशे में लग रहा है।
एसडीएम कासिमाबाद की बात को इस लिहाज से भी बल मिलता है कि जहूराबाद का चुनाव परिणाम सपा के गठबंधन के ही पक्ष में रहा है। अगर उस विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर ईवीएम में इस तरह की गड़बड़ी हुई रहती तो नतीजा भाजपा के पक्ष में रहा होता।
यह भी सुने—अंसारी परिवार के साहिबजादे…
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’